रिलायंस इंडस्ट्रीज से 7 लाख करोड़ ज्यादा पहुंचा टाटा ग्रुप का मार्किट कैप, दर्ज हुई इस साल 360 फीसदी की बंपर तेजी

204

शेयर बाजार में तेजी का फायदा टाटा ग्रुप के शेयर्स को भी मिला और टाटा ग्रुप का टोटल मार्केट कैप बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. साल 2021 में टाटा ग्रुप के कई शेयरों में कई गुना तेजी दर्ज की गई है. टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर में इस साल अब तक 360 फीसदी की बंपर तेजी दर्ज की गई है.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप के सात शेयरों में इस साल 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. टाटा टेलिसर्विसेज में 364 फीसदी, नेल्को में 188 फीसदी, टाटा एलेक्सी में 169 फीसदी, टाटा स्टील बीएसएनएल में 134 फीसदी, टाटा स्टील में 121 फीसदी, ऑटोमोटिव स्टाम्पिंग एंड असेम्बल में 110 फीसदी, टाटा कॉफी में 100 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

इसके अलावा टाटा केमिकल्स के शेयर में 77 फीसदी, टाटा पावर के शेयर में 77 फीसदी, टाटा मेटालिक के शेयर में 72 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयर में 60 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर में 48 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में 34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. टाटा ग्रुप की एकमात्र कंपनी Rallis India में इस साल आधे फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

टाटा ग्रुप की स्थापना जमशेद जी टाटा ने 1868 में की थी. इस ग्रुप के अंतर्गत 30 कंपनियां आती हैं जो 10 क्लस्टर में फैला है. इसका कारोबार 6 महादेशों के 100 देशों में फैला हुआ है. टाटा सन्स टाटा ग्रुप का प्रमुख प्रमोटर और प्रिंसिपल इन्वेस्टर है. टाटा सन्स में 66 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट की है जो एजुकेशन, हेल्थ, आर्ट, कल्चर जैसे क्षेत्र में काम करता है. टाटा ग्रुप में 7.5 लाख से ज्यादा एंप्लॉयी काम करते हैं. टाटा ग्रुप की 17 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.

एकल आधार पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. रिलायंस पहले नंबर पर है. आज उसका शेयर 2400 के करीब बंद हुआ जिसके कारण रिलायंस का मार्केट कैप 15.40 लाख करोड़ पर पहुंच गया. TCS का शेयर आज 3842 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 3859 इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. TCS का मार्केट कैप आज 14.21 लाख करोड़ रुपए है.