श्वेता कीर्ति सिंह ने शेयर की सुशांत के हाथ से लिखा नोट, एक्टर ने लिखा था- जिंदगी के 30 साल खर्च कर दिए, फिर पता चला कि पूरा खेल ही गलत था

220

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 7 माह बीत चुके है। अभी भी इस केस की जांच चल रही हैं। उन्होंने 14 जून 2020 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी उनका परिवार के साथ-साथ फैंस उन्हें याद करते है। फैंस के अलावा सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी अक्सर कोई न कोई एक्टर से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि एक्टर ने कैसे 30 साल कुछ बनने में ही निकाल दिए। श्वेता का ये पोस्ट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

श्वेता कीर्ति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक्टर द्नारा लिखा हुआ एक नोट था। जिसमें लिखा था, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी के पहले 30 साल कुछ न कुछ बनने में ही निकाल दिए। मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था और जो भी चीजें मैं उस परिप्रेक्ष्य में देखता था। जिस तरह से मैं था, उससे मैं सहमत नहीं था, लेकिन अगर मैं इन सब में अच्छा बन जाऊं तो… मुझे महसूस हुआ कि मैं गलत जा रहा हूं। क्योंकि खेल हमेशा अपने आपको ढूंढने का था, जोकि आप पहले से ही हो।’

इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता कीर्ति सिंह ने कैप्शन दिया, ‘भाई ने लिखा था, यह विचार बहुत ही गहरा है।’

हाल में ही सुशांत सिंह राजपूत की बाम्बे हाईकोर्ट ने तारीफ की थी। उनिहोंने एक्टर को मासूस, सीधा और अच्छा इंसान बताया था।