बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 65.29 अंक की मामूली बढ़त, निफ्टी 13,000 के पार, जानिए किन शेयरों में है तेजी

247

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 65.29 अंक की मामूली बढ़त के साथ 44,325.03 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर यह 0.17 फीसद या 73.87 अंक की बढ़त के साथ 44,333.61 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिये। सबसे अधिक एनटीपीसी में 2.76 फीसद और सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड के शेयर में 1.62 फीसद दिखाई दी।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह शुक्रवार को 13,012.05 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 0.09 फीसद या 12.10 अंक की बढ़त के साथ 12,999.10 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती करोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान ट्रेड करते दिखे। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी इस समय एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और गेल के शेयर में देखने को मिली।