श्रीलंका में ईंधन संकट के चलते क्रिकेटर को दो दिन लगे पेट्रोल भरवाने में

355
sri lankan cricketer waits for 2 days for petrol
sri lankan cricketer waits for 2 days for petrol

श्रीलंका में राजनीतिक अशांति के बीच आवश्यक वस्तुओं की तीव्र कमी देखी जा रही है। पूरे द्वीप जैसे राष्ट्र में इन दिनों पेट्रोल स्टेशनों पर लंबी कतारें दिखाई देती नज़र आ रही हैं। श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने किसी भी अन्य श्रीलंकाई नागरिक की तरह देश के संकट से दूर नहीं हैं। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट के मताबिक, क्रिकेटर ने बताया कि वो दो दिनों तक कतार में खड़े रहने के बाद अपनी कार में पेट्रोल भरा पायें उन्मेंहोंने बताया की उन्हें कोलंबो और अन्य जगहों पर प्रैक्टिस के लिए जाना होता है क्योंकि क्लब क्रिकेट का सीजन चल रहा है लेकिन मैं पिछले 2 दिनों से ईंधन के लिए कतार में खड़ा हूं। मैंने इसके लिए 10,000 रूपए दिए .जो की 2-3 दिनों तक ही चलेगा.

आपको बता दे श्रीलंका 1948 के बाद से अपना सबसे खराब आर्थिक और राजनीतिक संकट देख रहा है।राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश से भाग गए हैं और बड़े पैमाने पर विरोध के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। पीएम रानिल विक्रमसिंघे को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में तब तक शपथ दिलाई गई है जब तक संसद गोतबाया राजपक्षे का उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती, जिनका कार्यकाल 2024 में समाप्त हो जाता है।