MLA Cricket: सपा ने क्रिकेट के मैदान में भाजपा को किया धराशाई

220
Samajwadi Party won
Samajwadi Party won

लखनऊ: KD Singh स्टेडियम में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. 20-20 ओवर के मैच में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को 7 विकेट से हराया.

लखनऊ के केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में मंगलवार सुबह ये मैच विधायकों के बीच खेला गया. 20-20 ओवर के इस मैच में भारतीय जनता पार्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 89 रन बनाए. 90 रनों का पीछा करने उतरी समाजवादी पार्टी की टीम ने सिर्फ 14वें ओवर में ही मैच जीत लिया. समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल यहां प्लेयर ऑफ द मैच बने.