मूसेवाला हत्याकांड: पंजाबी सिंगर की मौत की मिस्ट्री को सुलझाएगी SIT, हत्यारे के तार तिहाड़ तक

326
siddhu moosewala
siddhu moosewala

रविवार की शाम पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गयी. मूसेवाला की हत्या के पीछे खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा है. इस गैंग ने खुद सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीँ गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में मूसेवाला की हत्या करने की बात भी मानी है. गोल्डी बराड़ अभी कनाडा में मौजूद है. पंजाब पुलिस और डीजीपी वीके भावरा ने मीडिया को बताया कि मूसेवाला हत्याकांड के पीछे गोल्डी बराड़ और तिहाड़ जेल में बंद गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई जिम्मेदार हैं.

इस हत्याकांड में दिलचस्प खुलासा यह हुआ है कि गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ से एक शख्स दिल्ली से चैटिंग के जरिये बाते कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कनाडा में बैठे गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ के साथ संवाद करने के लिए तिहाड़ जेल में बंद कैदी शाहरुख़ एक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था. पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस मिल कर जल्द ही पूछताछ करेंगे.

आपको बता दे आईजी के नेतृत्व में मूसेवाला हत्या केस की जांच एसआईटी करेगी।