पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास, मेडल्स की हैटट्रिक की पूरी

158
PV Sindhu Gold Medal
PV Sindhu Gold Medal

भारत की पीवी सिंधु ने अपना पहला कॉमनवेल्थ खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतकर बैडमिंटन इतिहास की किताबों में अपने नाम दर्ज करा दिया है. बर्मिंघम में महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली पर जीत के साथ सिन्धु ने खेलों में पदकों की हैट्रिक पूरी की। सिंधु ने अब सीडब्ल्यूजी के अपने तीनों प्रयासों में पदक के रंग को बेहतर बनाया है। ऐस भारतीय शटलर ने 2014 ग्लासगो खेलों में महिला एकल में कांस्य पदक जीता था और इसके बाद चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में रजत पदक जीता था। सोमवार को, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन को 21-15, 21-13 से हराकर सीडब्ल्यूजी 2022 में भारत के 19वे शीर्ष पर पहुंच गए।