शिवसेना ने वेदांता-फॉक्सकॉन समझौते को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा-‘ये मुंबई को भी बेच देंगे’

231
shivsena attacks bjp
shivsena attacks bjp

शिवसेना ने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलै है। पार्टी के मुख पत्र ‘सामना‘ में गुरुवार को लेख छपा जिसमे कहा गया की, ‘यह पक्का है कि एकनाथ शिंदे ने वेदांता-फॉक्सकॉन समझौता अपने मुख्यमंत्री पद के बदले में गुजरात को सौंप दी है। हम यह आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि यह विश्वास है।‘

शिवसेना ने मुखपत्र में कहा कि यह समझौता महाराष्ट्र से गुजरात को बहुत ही आसानी से हस्तांतरित कर दी गई। बीजेपी ने सीएम एकनाथ शिंदे को कंपनी का फेवर करने को कहा और यह काम हो गया। यह आरोप नहीं बल्कि हमारा विश्वास है। जिस तरह से देवेंद्र फडणवीस ने अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र को मुंबई से गुजरात भेजा, उसी तरह एकनाथ शिंदे ने वेदांता-फॉक्सकॉन सौदे को गुजरात को सौंप दिया। कल ये मुंबई को भी बेच देंगे।‘

शिवसेना ने बतया कि यह तो बस शुरुआत है। वेदांता-फॉक्सकॉन समझौता तो मामूली है। यह साफ है कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे से कहा कि हमने तुम्हें मुख्यमंत्री बनाया। तुम्हारे MLAs को करोड़ों रुपये दिए, अब तुम महाराष्ट्र के खजाने की चाबी हमें सौंपो। राज ठाकरे द्वारा मामले की जांच की मांग पर लिखा कि यह अच्छी बात है कि उन्होंने चिंता जताई है, लेकिन आरोपी उनकी मित्र बीजेपी है। अब महाराष्ट्र के विकास के सारे इंजन गुजरात की ओर मुड़ जाएंगे।