कोरोना संकट में शिखर धवन ने बढ़ाया मदद का हाथ, गुरुग्राम पुलिस को डोनेट किये ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर

471

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना संकट के बीच एक बार फिर से अपनी दरियादिली दिखाई है। उन्होंने शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस को ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया है। गुरुग्राम पुलिस ने ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और साथ ही इसके लिए धवन को धन्यवाद कहा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शिखर धवन ने कोविड से जंग के लिए एक एनजीओ को भी 20 लाख रुपये का दान दिया था। एनजीओ को उन्होंने ये पैसे ऑक्‍सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दिए थे।

गुड़गांव पुलिस ने शुक्रवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,” हमारे प्रतिबद्ध प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने के लिए हम शिखर धवन के आभारी हैं।” धवन ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि इस महामारी के माध्यम से अपने लोगों की सेवा करने के लिए आभारी हूं। मदद का छोटा सा प्रतीक। अपने लोगों और समाज की पूरी मदद करने के लिए हमेशा तैयार। भारत इस महामारी के खिलाफ उठ खड़ा होगा और चमकेगा।