सेंसेक्स 372 अंक गिरकर 53,514 पर बंद हुआ; NIFTY 16,000

172
share market update daily
share market update daily

शेयर बाजारों के प्रमुख इंडेक्स में बुधवार को तीसरे सीधे दिन गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला S&P बीएसई सेंसेक्स 370 अंक से अधिक गिरकर 53,514 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक निफ्टी 50 भी लाल निशान पर सत्र समाप्त हुआ और 16,000 से नीचे रहा।

बाजारों में अस्थिर कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत पॉजिटिव में 54,210.10 अंक पर की और सुबह के कारोबार में यह 54,211.22 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। दोपहर के सत्र में सूचकांक लाल रंग में फिसल गया।