शेयर बाजार आज गिरावट के साथ हुई शुरआत, 40,000 के नीचे आया सेंसेक्स

296

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 298.36 अंक नीचे 39624.10 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96.30 अंकों की गिरावट के साथ 11633.30 पर खुला। पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 599.64 अंक नीचे 39922.46 के स्तर पर बंद हुआ था और का निफ्टी 159.80 अंक की गिरावट के साथ 11729.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के प्रमुख शेयरों में बजाज फिनसर्व. टेक, महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इचर मोटर्स और एल एंड टी के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं श्री सीमेंट, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और एनटीपीटी की शुरुआत गिरावट पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें प्राइवेट बैंक, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट से निवेशकों को 1.56 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 599.64 अंक की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स एक समय 747.5 अंक तक लुढ़क गया था। 

शेयर बाजार में गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,56,739.58 करोड़ रुपये घटकर 1,58,22,119.75 करोड़ रह गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसमें 3.45 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।