Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच खुला बाजार, सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

445

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को करीब 42 अंकों के नुकसान के साथ 58,262.11 पर खुला और चंद मिनटों में ही 200 अंक गिरकर 58,091.65 के स्तर पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,363.55 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 30 अंक फिसलकर 17339 पर आ गया।

कारोबार के शुरुआत में निफ्टी 50 के 21 स्टॉक्स हरे, 27 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, एचडीएफसी, कोलइंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारती एयरटेल थे तो वहीं लूजर में एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईआई बैंक, इन्फोसिस और आयशर मोटर्स।