Share Market: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बाजार, सेंसेक्स 60000 के नीचे, निफ्टी भी लाल निशान पर

284
Sensex opening

शेयर बाजार आज फिर एक नए शिखर के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही दबाव में आ गया। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 208.01 अंकों की बढ़त के साथ 60,285.89 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,906.45 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 10 अंकों के नुकसान के साथ 17844 के स्तर पर था, जबकि सेंसेक्स 95.18 अंकों के नुकसान के साथ 59,982.70 के स्तर पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में कोल इंडिया टॉप पर था। जबकि अन्य स्टॉक्स में स्टेट बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी और ओएनजीसी के शेयर थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, सिप्ला और विप्रो के स्टॉक्स थे। कारोबार के शुरुआत में निफ्टी 50 के 31 स्टॉक्स हरे और 19 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं 19 हरे और 11 लाल निशान पर।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 60,412.32 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत के लाभ से अपने नए रिकॉर्ड स्तर 60,077.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत के लाभ से अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 17,855.10 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। आईटी तथा फार्मा कंपनियों में मुनाफावसूली से वाहन कंपनियों में शेयरों में तेज बढ़त का लाभ सिमट गया। उन्होंने कहा कि अक्तूबर से मांग में सुधार की उम्मीद से वाहन कंपनियों के शेयरों में जोरदार लाभ रहा।