Share Market: 604 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 14500 के नीचे

193

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 604.58 अंकों (1.24 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 48177.78 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.90 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14459.20 के स्तर पर खुला। आज 641 शेयरों में तेजी आई, 826 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
शुक्रवार को सभी अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 185.51 अंक नीचे 33,874.90 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 119.86 अंक नीचे 13,962.70 पर बंद हुआ। फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई इंडेक्स 241 अंक नीचे 28,812 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 28 अंकों की गिरावट के साथ 3,446 पर आ गया है।  हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 450 अंक नीचे 28,225 पर कारोबार कर रहा है।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल
सप्ताह के दौरान देश के शेयर बाजारों की चाल कोविड-19 के मोर्चे पर बनने वाली स्थिति, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही परिणामों और वैश्विक स्तर पर बनने वाले रुझानों के मुताबिक तय होगी। विश्लेषकों का ऐसा मानना है। उनका मानना है कि राज्यों के विधानसभा चुनाव पिरणामों का बाजार पर बमुश्किल ही कोई असर होगा लेकिन सप्ताह के दौरान कोविड- 19 के मोर्चे पर घटने वाले घटनाक्रमों और केन्द्र तथा राज्य सरकार के इस स्थिति से निपटने की रणनीति से बाजार की चाल पर असर होगा।

शीर्ष 10 कंपनियों में से सात की बाजार पूंजी में उछाल
देश की शीर्ष 10 सबसे अधिक बाजार पूंजी वाली कंपनियों में सात कंपनियों की बाजार पूंजी में पिछले सप्ताह 1,62,774.49 करोड़ की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बजाज फाइनेंस का रहा है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक को बढ़त हासिल हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की बाजार पूंजी में कमी आई है।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, एम एंड एम और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फिनसर्व, मारुति, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 117.27 अंक (0.24 फीसदी) नीचे 48665.09 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 80.70 अंक (0.55 फीसदी) नीचे 14550.40 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन बाजार लाल निशान के साथ खुला था। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी में 126 अंकों की गिरावट रही। सेंसेक्स 49309.64 के स्तर पर खुला और निफ्टी 14768 के स्तर पर खुला था।

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 983.58 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ने और एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ा था। सूचकांक 1.98 फीसदी का गोता लगाकर 48,782.36 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी 263.80 अंक यानी 1.77 फीसदी टूटकर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।