Share Market: दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 58,500 अंक के पार

184
Sensex Nifty Today

लगातार दो कारोबारी दिन की बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ही उतार-चढ़ाव दिख रहा था। कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 200 अंक तक मजबूत होकर 58,500 अंक के पार था तो वहीं निफ्टी 17,450 अंक के करीब पहुंच रहा था। हालांकि, कुछ ही देर में ये बढ़त कम भी होने लगी।

आपको बता दें कि 17 सितंबर को सेंसेक्स ने 59737.32 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया था। इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही ये 60 हजारी बन जाएगा। हालांकि, बीते दो दिन की गिरावट के बाद ये इंतजार बढ़ता दिख रहा है।

अगर टॉप 30 शेयरों वाले बीएसई इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर के एचसीएल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर में बढ़त रही। आईटीसी, टाटा स्टील, एयरटेल के अलावा रिलायंस, टाइटन, एसबीआई के स्टॉक भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। मारुति, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार को बाजार का हाल: बता दें कि तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सोमवार को 524.96 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 58,490.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 626.2 अंक तक लुढ़क गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 125.27 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 59,015.89 अंक पर बंद हुआ था।

लगातार दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5,31,261.2 करोड़ रुपये घट गयी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल 5,31,261.2 करोड़ रुपये घटकर 2,55,47,093.92 करोड़ रुपये पर आ गया।