साल के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 106 अंक टूटा, वहीं निफ्टी 13980 से ऊपर

199
Sensex opening

आज 31 दिसंबर 2020 को यानी साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.53 अंक की गिरावट के साथ 47639.69 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.70 अंक नीचे 13950.30 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 133.14 अंक ऊपर 47746.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 49.35 अंक की बढ़त के साथ 13981.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 38.72 अंक की तेजी के साथ 47,651.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 11.10 अंक ऊपर 13,943.70 के स्तर पर खुला था।

आज शुरुआती कारोबार के प्रमुख शेयरों में रिलायंस, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, एसबीआईहिंदुस्तान युनिलीवर, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

मालूम हो कि एस्ट्राजेनका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजरों में शुरूआती करोबार में तेजी रही। ब्रिटेन पहला देश है, जिसने इन कंपनियों के टीके को मंजूरी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंजूरी को उत्साहजनक बताया और कहा कि कंपनी अब भारत में टीके को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार करेगी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत निवेश और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के समर्थन से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 11 पैसे बढ़कर 73.31 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के कारण भी रुपये को समर्थन मिला। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा की शुरुआत डालर के मुकाबले 73.35 रुपये प्रति डालर पर हुई। कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही यह और चढ़कर 73.26 रुपये की ऊंचाई तक गया। वहीं कारोबार के दौरान उसने 73.36 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर को भी छुआ। अंत में रुपया 73.31 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।