आज फिर लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 51000 के नीचे, निफ़्टी में रही 0.91 फीसदी की गिरावट

196

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। गिरावट का यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 434.93 अंक (0.85 फीसदी) नीचे 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा था, लेकिन अब मुनाफा वसूली शुरू हुई। निवेशकों ने ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 812.67 अंक यानी 1.60 फीसदी चढ़ गया था।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 600 रुपये तक जा सकता है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ सकता है। एक महीने में इसका शेयर 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। आय यह 399.35 के स्तर पर बंद हुआ। मोर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, यह शेयर 600 रुपये तक जा सकता है क्योंकि देश की आर्थिक स्थितियां सुधरने पर इसकी री-रेटिंग हो सकती है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह शीर्ष 10 में ये तीसरा बैंक है। पहले स्थान पर एचडीएफसी बैंक और दूसरे पर कोटक महिंद्रा बैंक है। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज गेल, यूपीएल, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्चान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में 222.82 अंक (0.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,101.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.50 अंक यानी 0.43 फीसदी नीचे 15,054.50 के स्तर पर खुला था।