केदारनाथ में बर्फबारी से भारी ठंड, चार धाम यात्रा में अब तक 21 लोगों की मौत..

225

उत्तराखंड में प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बाबा के दरबार पहुंच रहे है. बारिश, बर्फबारी और ठंड भी लोगों के कदम रोक नहीं पाई है और इन सब पर आस्था भारी पड़ रही है. चारधाम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह फिर भी बाबा के दरबार की तरफ जा रहे हैं. लगातार चारधाम में पहुँच रहे श्रद्धालुओं को हेल्थ इश्यू के कारण अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है.

श्रद्धालुओं की जान अलग अलग कारणों से जा रही

अब तक चारधाम यात्रा रूट्स पर 21 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके है. इसमें केदारनाथ में 8 यात्री, यमुनोत्री में 6 , गंगोत्री में 4, बद्रीनाथ में 3 यात्रियों ने जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग ने 80 हज़ार यात्रियों की स्क्रीनिंग की है और 55 से ज़्यादा उम्र के सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का मानना है कि स्वास्थ के सभी इंतज़ाम है. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जान अलग अलग कारणों से जा रही है.