बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ़्टी में जबरदस्त उछाल, वहीं स्मॉलकैप व मिडकैप इंडेक्स में रही गिरावट

169

मजबूत वैश्विक संकेतों और बेहतर तिमाही नतीजों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुले. सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 108 अंक यानी 0.21 फीसदी चढ़कर 51,437 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 43.90 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 15,153.20 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में 824 शेयरों में तेजी रही, जबकि 349 शेयरों में गिरावट रही. 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

सेक्टोरल फ्रंट पर नज़र डालें तो आज यहां मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, एंटरटेनमेंट, रियल एस्टेट, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के स्टॉक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियन पेन्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, एलएंडटी और एक्सिस बैंक के शेयरों में लिवाली नज़र आ रही है. जबकि, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यु स्टील, बजाज ऑटो, आईटीसी और सन फार्मा के स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है.

आज आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ऑरबिन्दो फार्मा, बैंक ऑफ इंडिया, बाटा इंडिया और इंद्रपस्थ गैस समेत 330 कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास मौजूदा प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों 1,300.65 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,756.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है.

एशियाई बाजारों की बात करें तो बुधवार को शुरुआत कारोबार के दौरान इसमें तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी से निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है. हालांकि, बाजार में हालिया तेजी के जारी रहने को लेकर थोड़ी चिंता देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्रटी 0.31 फीसदी, हैंगसेंगे 1.75 फीसदी और ताइवान इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, कोस्पी, निक्केई और जकार्ता कम्पोजिटि मेंं मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.