बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 301 अंक ऊपर, निफ्टी 14,900 के ऊपर

184
Sensex opening

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 301.65 अंकों (0.61 फीसदी) की तेजी के साथ 49963.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.20 अंक यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 14907.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज 979 शेयरों में तेजी आई, 228 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 48 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते वित्त वर्ष में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी चढ़ा है। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और ओएनजीसी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एनटीपीसी, मारुति, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 303.24 अंक (0.61 फीसदी) ऊपर 49965.00 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 74.20 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर 14893.20 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 125.55 अंकों की तेजी के साथ 49,326.94 पर और निफ्टी 27.50 अंकों की तेजी के साथ 14,711.00 पर खुला था। 

बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ था। 

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।