Sensex, Nifty Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 202.22 अंकों की गिरावट, निफ़्टी भी गिरावट के साथ 14,341.35 अंक पर बंद

542
Sensex opening

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 202.22 अंक टूटकर 47,878.45 पर बंद हुआ। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 64.80 अंक की गिरावट के साथ 14,341.35 अंक पर बंद हुआ।

गिरावट के साथ खुला था बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। बीएसई का मुख्य इंडेक्श सेंसेक्स 216.86 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 47,873.81 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी 79.80 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14,326.35 के स्तर पर खुला था।

बता दें कि गुरुवार को दोनों इंडेक्स लाल निशान के साथ खुले थे, लेकिन अंत में दोनों में तेजी देखी गई और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स समेत सात शेयर हरे निशान के साथ खुले। जबकि बाकी के शेयर लाल निशान के साथ खुले।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार 0.5 फीसदी नीचे गिरकर खुला। बता दें कि दूसरे दिन भी भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 3.3 लाख से ज्यादा आए।