Sensex, Nifty Today: शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद, सेंसेक्स 790 अंक चढ़ा, Bajaj Finance में 8% से ज्यादा का उछाल, इन शेयरों में भी रही तेजी

356

कोरोना संकट के बीच हफ्ते के तीसरे दिन भी बाजार में हरियाली रही यानी बुधवार को भी बाजार हरे निशान के साथ खुला और बंद हुआ। आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 122.50 अंक या 0.25 फीसदी के साथ 49,066.64 के स्तर पर खुला था वहीं निफ्टी 0.39 फीसदी या 57 अंकों की बढ़त के साथ 14,710.50 के स्तर पर खुला था। वहीं शाम के चार बजे सेंसेक्स 789.70 अंको के उछाल के साथ 49,733.84 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 211.50 अंको के साथ 14864.55 पर बंद हुआ।

बैंक और ऑटे शेयरों में अच्छी खरीदारी
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। हालांकि मेटल शेयरों में कुछ दबाव देखने को मिला। विदेशी बाजारों की बात करें तो ग्लोबल संकेतों की बात करें अमेरिकी बाजार मे मंगलवार को दबाव देखने को मिला लेकिन एशियाई बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड देखने को मिला। 

हरे निशान पर खुला था बाजार
बता दें कि बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ गया था। ऐसा एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 351.06 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,295.20 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 95.30 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 14,74835 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक बैंक और इंफोसिस भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में गिरावट देखी गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 557.63 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 48,944.14 पर और निफ्टी 168.05 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 14,653.05 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,454.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जमकर लिवाली की।

सोमवार और मंगलवार को भी हरे निशान पर खुला था बाजार
इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को 318.92 और निफ्टी 108.1 अंक ऊपर खुला था। वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 37.57 और निफ्टी 8.8 अंक ऊपर खुला था। बता दें कि मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुए थे और बुधवार को बढ़त के साथ ही बाजार खुला है।