Sensex Nifty Today: वर्ष व दशक के अंतिम दिन Sensex मामूली बढ़त के साथ बंद, HDFC के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

262

31 दिसंबर 2020 का दिन न सिर्फ इस साल का अंतिम दिन है, बल्कि यह इस दशक का भी आखिरी दिन है। आज शेयर बाजार लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 5.11 अंक ऊपर 47751.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.20 अंक की बढ़त के साथ 13981.75 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले यह लगातार छह कारोबारी सत्रों से बढ़त पर बंद हो रहा था।

मालूम हो कि वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी, सन फार्मा, डिविस लैब, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज बैंक, एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और मेटल हरे निशान पर।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 106.53 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 47639.69 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.23 फीसदी (31.70 अंक) नीचे 13950.30 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10.37 बजे सेंसेक्स 85.48 अंक ऊपर 47831.70 पर ता और निफ्टी 0.13 फीसदी ऊपर 14000.30 के स्तर पर पहुंच गया था। 

बुधवार को शेयर बाजार लगातार छठवें कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 133.14 अंक ऊपर 47746.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.35 फीसदी (49.35 अंक) की बढ़त के साथ 13981.95 के स्तर पर बंद हुआ था।