Sensex, Nifty Today: हरे निशान पर खुला बाजार, मामूली गिरावट पर रिलायंस का शेयर

208

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 152.78 अंकों (0.29 फीसदी) की तेजी के साथ 52458.86 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.20 अंकों (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 15725.20 के स्तर पर खुला। 

फोकस में रिलायंस AGM
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं वार्षिक आम बैठक है, जिसपर निवेशकों की नजर रहेगी। बीएसई पर रिलायंस का शेयर मामूली गिरावट पर खुला। इसकी शुरुआत 2214.80 के स्तर पर हुई। बैठक में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के साथ डील पर एलान हो सकता है। कंपनी अपने पहले 5जी स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं रिलायंस, पावर ग्रिड, मारुति, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एम एंड एम, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी 
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 151.16 अंकों (0.29 फीसदी) की तेजी के साथ 52739.87 के स्तर पर खुला। निफ्टी 50.40 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15823.20 के स्तर पर खुला था।

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
बुधवार को शेयर बाजार ने दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 282.63 अंक (0.54 फीसदी) नीचे 52,306.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.80 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 15,686.95 के स्तर पर बंद हुआ था।