Sensex Nifty Closing Update: 471 अंक टूटा सेंसेक्स, 14700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

388

नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते आज शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 471.01 अंक टूटकर 48,690.80 और एनएसई निफ्टी 154.25 अंक की गिरावट के साथ 14,696.50 अंक पर बंद हुआ।

एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एलएंडटी, एसबीआई और टाइटन में तेजी देखने को मिली।

कल शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और सेंसेक्स 341 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक और टीसीएस जैसी सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 340.60 अंक यानी 0.69 प्रतिशत घटकर 49,161.81 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.60 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,850.75 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और बिकवाली दबाव से मानक सूचकांक नीचे आये। उन्होंने कहा, विभिन्न देशों में जिंसों के दाम तेजी से बढ़ने के बाद महंगाई बढ़ने को लेकर चिंता के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट रही। इसके अलावा चीन में मुद्रास्फीति आंकड़ा भी धारणा को प्रभावित कर रहा है।