तेज़ी के साथ खुला शेयर बाजार, 77 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, जानें दिग्गज शेयरों का हाल

745
Sensex-Nifty-today

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.68 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 49237.00 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.40  अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14643.20 के स्तर पर खुला। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निवेशक सतर्क हैं। 

आज 822 शेयरों में तेजी आई, 315 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते वित्त वर्ष में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी चढ़ा है। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, एनटीपीसी, एचडीएफसी, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया,  अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर खुले। 

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 130.12 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 49289.44 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 79.70 अंक (0.54 फीसदी) ऊपर 14717.50 के स्तर पर था।

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कोविड-19 संक्रमण के रुख और वैश्विक संकेतों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र अप्रैल मध्य से शुरू होगा। ऐसे में इससे पहले बाजार में कुछ एकीकरण देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं। इससे भी बाजार की धारणा पर असर होगा।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 305.03 अंकों (0.61 फीसदी) की नीचे के साथ 49724.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14785.40 के स्तर पर खुला था। 

सोमवार को सेंसेक्स 870.51 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49159.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.55 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14637.80 के स्तर पर बंद हुआ था। 

देश में वित्त वर्ष 2020-21 के शुरुआती 10 माह के दौरान शेयरों के जरिए हिस्सेदारी में किया जाने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (इक्विटी- एफडीआई) 28 फीसदी बढ़कर 54.18 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (एफडीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक साल पहले इसी अवधि में इक्विटी में एफडीआई निवेश 42.34 अरब डॉलर रहा था। कुल एफडीआई (अर्जित कमाई को फिर से निवेश समेत) वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 महीनों में 15 फीसदी बढ़कर 72.12 अरब डॉलर रहा।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय बाजारों में निवेश का सिलसिला मार्च में लगातार तीसरे महीने जारी रहा। मार्च में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 17,304 करोड़ रुपये का निवेश किया। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से 31 मार्च के दौरान शेयरों में 10,482 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 6,822 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 17,304 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले एफपीआई ने फरवरी में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 23,663 करोड़ रुपये और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपये का निवेश किया था।