हरे निशान पर शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 84 अंक उछलकर 49700 के ऊपर, निफ्टी में भी तेजी, जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

202
sensex-nifty-opening

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84.45 अंक यानी 0.17 फीसदी ऊपर 49746.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.75 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 14873.80 के स्तर पर बंद हुआ। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सन फार्मा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 301.65 अंकों (0.61 फीसदी) की तेजी के साथ 49963.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 88.20 अंक यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 14907.20 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ था। 

घरेलू शेयर बाजार में शेयरों का भाव बढ़ने से निवेशकों की संपत्ति में वित्त वर्ष 2020-21 में 90,82,057.95 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इस दौरान बीएसई 30 सेंसेक्स में 68 फीसदी की वृद्धि हुई। इस अभूतपूर्व तेजी के दौर में सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी लाभ में रहा। कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक जगत में विभिन्न व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी में रहा।