शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 445.87 अंक पर वहीं निफ्टी 128.70 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ

304
sensex-nifty-opening

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 445.87 अंक ऊपर 44523.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक की तेजी के साथ 13055.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 274.67 अंक ऊपर 44351.82 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 83.50 अंकों की तेजी के साथ खुला था। निफ्टी ने पहली बार 13000 का आंकड़ा पार किया।

आज के प्रमुख शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इचर मोटर्स और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी, टाइटन, बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया और गेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।