अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 689.19 अंक उछला, निफ्टी 14,300 के पार

213

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.01 फीसद की बढ़त के साथ 689.19 अंक ऊपर 48782.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209.90 अंक उछलकर 1.48 फीसद की तेजी के साथ 14347.25 के स्तर पर बंद हुआ। यह अब तक सर्वोच्च स्तर है।

एक वक्त सेंसेक्स 761 अंकों की बढ़त के साथ 48,854.34 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था और निफ्टी 14,350 से ऊपर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो और टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 333.85 अंक ऊपर 48,427.17 के स्तर पर खुला था, और निफ्टी 14,234.40 के स्तर पर था। इसके बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

दिन के डेढ़ बजे सेंसेक्स 503.15 अंक बढ़कर 48,596.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीँ निफ्टी में 157.70 अंकों की तेजी थी और यह 14,295.05 स्तर के कारोबार कर रहा था। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़कर उच्चतम स्तर 195.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

आज के दिग्गज शेयरों में मारुति, टेक महिंद्रा, विप्रो, यूपीएल और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और गेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स में मेटल और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, बैंक, मीडिया, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और ऑटो शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। इंडेक्स सेंसेक्स 285.67 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 48459.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.70 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 14230 के स्तर पर खुला था।