एक बार फिर चला SELENA GOMEZ का जादू – रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया स्पैनिश गाना ‘डी ऊना वेज़’

1633

अमेरिका की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) इन दिनों अपने नए गाने के चलते सुर्खियों में हैं। 15 जनवरी को सेलेना का नया गाना डी ऊना वेज रिलीज हुआ है। सेलेना गोमेज का ये लेटेस्ट गाना काफी सुर्खियां बटोर रहा है, बता दें स्पेनिश गाना है। यह गाना पूरी तरह से स्पैनिश भाषा में है। इस गाने में सेलेना अपने टूटे हुए दिल का हाल बया करती नजर आ रही है। हाल ही में सेलिना गोमेज़ ने अपने इस नए ट्रैक के रिलीज़ होने की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने नए म्यूजिक एल्बम की एक झलक शेयर की थी, जिसे पोस्ट करने के कुछ ही घंटों में 12 मिलियन व्यूज मिले और इसे कैप्शन दिया, “डी उना वेज इस आउट ‘। यह कुछ ऐसी शुरुआत है जिसे मैं एक्सप्लोर करना चाहती हूं। इतने लंबे समय के लिए। मुझे आशा है कि आप इसे उतना ही प्यार करेंगे जितना मैं करती हूं। उन्होंने स्पैनिश में भी यही कैप्शन लिखा। आप यहां उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं।

सेलेना गोमेज़ दुनिया के सबसे फेमस कलाकारों में से एक हैं और उनके फैंस बेसब्री से उनके गानें रिलीज़ होने का इंतज़ार करते हैं। द हार्ट वॉन्ट्स इट्स वान्ट्स सिंगर ने अब अपना नया स्पेनिश गाना रिलीज किया है, जिसका नाम डी ऊना वेज है, जिसमें वह एक सफेद और गुलाबी फूलों की ड्रेस पहने हुए घर में इधर-उधर घूमती नजर आ रही हैं। इस गाने को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।