कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गाजियाबाद में लागू हुई धारा 144, लगी कई पाबंदिया, जिला प्रशासन ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

    415

    देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में लगातार कोरोना पैर पसारता जा रहा है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है। 

    सिनेमाघरों, शॉपिंग मॉल्स, शैक्षिक संस्थानों, होटल संचालकों समेत अन्य स्थानों पर बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी आयोजन की अनुमति मस्जिस्ट्रेट से ली जाएगी। दो पहिया वाहनों को मास्क जरूरी होगा। टैक्सी या कैब में बिना मास्क पहने यात्रा करने पर रोक होगी। सैलून में फेस्क शील्ड और मास्क पहनना जरूरी है। यह दिशानिर्देश 10 मई तक लागू रहेंगे।