SBI ने शुरू की लिमिटेड पीरियड के लिए स्पेशल प्लेटिनम डिपॉजिट्स स्कीम, चेक करें ब्याज दर और फीचर्स

411
DCW issues notice to SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 75वें स्वतंत्रता दिवर के अवसर पर एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध है और यह 14 सितंबर को समाप्त होगी. एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

एसबीआई ने ट्वीट में कहा कि प्लेटिनम डिपॉजिट्स के साथ भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने का समय आ गया है. एसबीआई के साथ टर्म डिपॉजिट्स और स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स बेनिफिट्स का लाभ उठाएं. ऑफर 14 सितंबर 2021 तक वैलिड है.

स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम की खासियतें
एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है.

एनआरइ और एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपए से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

नए और रिन्युअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता है.

केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है.

एनआरइ डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए है.

ब्याज दर
एसबीआई 75 दिनों के टेन्योर पर आम जनता को 3.90 फीसदी ब्याज दर देती है. वहीं, स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के तहत प्लेटिनम 75 दिन टेन्योर पर 3.95 फीसदी ब्याज देने का प्रस्ताव है.

वहीं, प्लेटिनम 525 दिन पर 5.10 फीसदी और प्लेटिनम 2250 दिनों पर 5.55 फीसदी ब्याज देने का प्रस्ताव है. मौजूदा समय में 525 दिन और 2250 दिनों के टेन्योर पर बैंक आम जनता को क्रमश: 5 फीसदी और 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है.

टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर का भुगतान मासिक / त्रैमासिक अंतराल पर होगा जबकि स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स पर ब्याज दर का भुगतान मैच्योरिटी पर होगा.

ब्याज, टीडीएस का नेट, ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा.

टर्म/स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स के लिए प्रीमैच्योर विड्रॉल लागू है. यह ब्रांच, INB या योनो चैनल्स के जरिए उपलब्ध है.