SBI कार्ड ने Paytm के साथ मिलकर लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 5% तक का अनलिमिटेड कैशबैक

350

एसबीआई कार्ड ने डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. पेटीएम ने दो तरह के कार्ड ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ और ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट’ लॉन्च किए है. पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1 फीसदी से 5 फीसदी तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं होगी.

  इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है.
  वेलकम बेनिफिट – पहला सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 750 रुपये का पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप की सुविधा मिल जाएगी.
1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज वेवर
2 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
 साल में एक लाख रुपये स्पेंड करने पर यूजर को पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप का ई-वाउचर

a.  Paytm ऐप के जरिए ट्रैवल, मूवी और मॉल शॉपिंग पर 3 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
b.  Paytm ऐप के जरिए अन्य कैटगरी में स्पेंड करने पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
c.  अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
d.  कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा. खास बात यह है कि कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाएगा.
e.   किसी भी वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.

पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
 इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी 1499 रुपये है.  हालांकि एक साल में 2 लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.
 वेलकम बेनिफिट – पहला सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 750 रुपये का पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप की सुविधा मिल जाएगी. साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज वेवर
 2 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
  साल में एक लाख रुपये स्पेंड करने पर यूजर को पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप का ई-वाउचर

स्पेंड बेस्ड कैशबैक
a.  Paytm ऐप के जरिए ट्रैवल, मूवी और Mall शॉपिंग पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
b.  Paytm ऐप के जरिए अन्य कैटगरी में स्पेंड करने पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
c.  अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
d.  कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा. खास बात यह है कि कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाएगा.
e.  किसी भी वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.

माइलस्टोन कैशबैक
 साल में 4 लाख खर्च करने पर 2 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर
 साल में 6 लाख खर्च करने पर 4 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर