उत्तर प्रदेश चुनाव: बलरामपुर में प्रधानमंत्री करेंगे सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण

203

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरयू नहर परियोजना  का लोकार्पण करने के लिए बलरामपुर पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बलरामपुर पूरी तरह तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह पहली बलरामपुर यात्रा है. वहीं यह तीसरा मौका होगा जब भारत के प्रधानमंत्री बलरामपुर की धरती पर कदम रखेंगे. 1980 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बलरामपुर के दौरे पर आई थीं. इंदिरा गांधी सड़क मार्ग से यहां आई थीं. इसके बाद वर्ष 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर आए थे. ऐसे में यह तीसरा मौका होगा जब देश के प्रधानमंत्री बलरामपुर की धरती पर पहुंचकर पूर्वांचल के किसानों को एक बड़ी परियोजना की सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:55 पर हसुआडोल में बनाए गए हेलीपैड पर सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और अपराह्न 2:10 बजे तक वापस लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ने की संभावना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. यहां आने वाले लोगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है और सुरक्षा की बहुत कड़े इंतजाम किए गए हैं. बलरामपुर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देवीपाटन मंडल की जनता उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है जब प्रधानमंत्री बलरामपुर पहुंचेंगे और 9802 करोड़ की विशालकाय सरयू नहर परियोजना उत्तर प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे.