संजय सिंह ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- यूपी में रक्षक बने भक्षक

262

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को मीडिया से बातचीत में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में योगी सरकार के अंदर अपराधीकरण, लूट, हत्या बलात्कार बढ़ रही हैं लेकिन आज जो बताऊंगा वो आपको हैरान कर देगी. उन्होंने कहा कि यूपी में ब्राह्मणों की हत्या का मामला है. लेकिन इस मामले में रक्षक की भक्षक है. महोबा में डीएम और एसपी एक व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी से हर महीने 5-5 लाख रुपये रंगदारी वसूल रहे थे. वहीं त्रिपाठी से 6 लाख की रंगदारी मांग रहे थे और न देने पर एसपी मणिलाल पाटीदार ने हत्या की धमकी दे दी. संजय सिंह ने कहा कि व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी ने वीडियो बनाकर सीएम योगी को बताया था. लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई. उधर, त्रिपाठी की हत्या करा दी गयी. एक एसपी हत्या करा दे, ऐसा मामला पहली बार सामने आया है.

सिंह ने कहा कि कोरोना काल में यूपी में कोरोना में दलाली खाई गयी. योगी जी ने दलाली खाने के लिए चीन से सामान खरीदवाया. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेडिकल उपकरणों की खरीद में हुए करप्शन का मामले में सीबीआई जांच की मांग की. संजय सिंह ने दावा किया कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश में घोटाला चरम पर है और राज्य के 65 जिलों में घोटाला सामने आया है.

संजय सिंह का ये ट्वीट भी देखे