सुशांत का सपना पूरा करेंगे डायरेक्टर संजय पूरन, बनने जा रही है ‘चंदा मामा दूर के’ – बोले- ‘मेरी तरफ से होगी ट्रिब्यूट’

258

सुशांत सिंह राजपूत अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ को लेकर काफी एक्साइटेड थे। इस फिल्म में सुशांत एक अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाने वाले थे जिसके लिए वो नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) से ट्रेनिंग भी ले रहे थे। सुशांत की मौत के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है लेकिन फिल्म के निर्देशक चंदन पूरन सिंह ने इस फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इन्होंने अपने बयान में कहा कि वो ये फिल्म जरूर बनाएंगे और ये उनकी तरफ से सुशांत को श्रद्धांजलि होगी

डायरेक्टर संजय पूरन सिंह ने इस बात का खुलासा अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे से बातचीत में कहा। संजय ने कहा- ‘फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है। मैं इस फिल्म को स्क्रीन पर ठीक वैसा ही उतारूंगा जैसा कि मैंने सोचा हुआ है। अभी मैं इस फिल्म को बनाने की इसलिए नहीं सोच रहा हूं क्योंकि सुशांत की मौत को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। उसकी मौत मुझे इमोशनल तौर पर तोड़ दिया है।’

इन्होंने आगे कहा- ‘जब भी मैं फिल्म बनाऊंगा तो वो सुशांत को मेरी तरफ से श्रद्धांजलि होगी। वो इस फिल्म की कहानी से बहुत जुड़ा हुआ था तो मैं इसे उसके लिए ही बनाऊंगा। उसने इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा मटीरियल दिया है।’

संजय ने कहा कि वो सुशांत के बिना ‘चंदा मामा दूर के’ फिल्म बनाने की सोच भी नहीं सकते और उन्हें अब फिल्म की कहानी पर दोबारा काम करना होगा। संजय ने इंटरव्यू में कहा- ‘मैं सुशांत के रिप्लेसमेंट के बारे में बिल्कुल सोच नहीं सकता। कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं इसे एक वेब सीरीज में बनाऊं लेकिन इसे फिल्म के रूप में ही बनाऊंगा। ये बिग स्क्रीन के लिए ही बनी है।’

सुशांत की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन के भी नाम सामने आए थे। इस फिल्म को लेकर साल 2018 में ऐसी खबर भी आई थी कि फिल्म के डिले होने की वजह से सुशांत ने इससे किनारा भी कर लिया था। आपको बता दें, सुशांत की मौत बीते साल 14 जून को हुई थी। सुशांत का शव उनके मुंबई में स्थित फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला था। सुशांत आखिरी बार दिल बेचारा फिल्म में नजर आए थे जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।