Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 38वा दिन – खारकीव में गैस पाइपलाइन पर हमला

    212
    Russia-Ukraine War

    रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग लंबे समय तक खिंच गई है। न ही रूस पीछे हटने को तैयार है और न ही यूक्रेन झुकने को। ऐसे में यूक्रेन में भारी तबाही जारी है। इस बीच यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला कीव के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रेलिया, नीरदलैंड व बेल्जियम की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी भी रूस के खिलाफ ठोस कदमों का इंतजार कर रहा हूं। हमें हमलावर पर तब तक दबाव बनाना होगा जब तक उसकी आक्रामकता न खत्म हो जाए।

    खारकीव में गैस पाइपलाइन पर हमला
    खारकीव में रूसी सेना की ओर से जोरदार हमला बोला गया है। खबर के मुताबिक, रूसी सेना गैस पाइपलाइन पर मिसाइल से हमला कर रही है।

    यूक्रेन में अब तक 1232 नागरिकों की मौत- यूएन
    संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के मुताबिक, रूस-यूक्रेन जंग में आम नागरिकों को बहुत नुकसान हुआ है। यूक्रेन में अब तक 1232 नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1935 लोग घायल हैं।