RRB NTPC Student Protest: पटना में सुबह-सुबह सड़क पर उतरे छात्र, टायर जलाकर सड़क किया जाम

    1011
    Bihar Protest

    बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पिछले चार दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने इस मुद्दे को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया है और छात्रों के इस बंद का विपक्षी दलों ने समर्थन किया है. आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन के साथ ही जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने छात्रों के आज के बिहार बंद का समर्थन दिया है. छात्रों के बंद को लेकर पुलिस अलर्ट है और तमाम जिलों की पुलिस के साथ ही रेल पुलिस को भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा सके.

    यूपी में भी दिख रहा है बंद का असर, अलर्ट जारी
    विपक्षी दलों के महागठबंधन ने छात्रों के प्रस्तावित बिहार बंद का समर्थन किया है. राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में महागठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले के नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. वहीं एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी ने भी छात्रों के बंद को अपना समर्थन दिया है. बिहार में बंद का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।