IPL 2021: मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा बोले , हैदराबाद के राशिद खान और मुजीब उर रहमान को खेलना आसान नहीं

226

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों की जीत दर्ज करने के बाद गेंदबाजों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी के समय बीच के ओवरों में अच्छा करना होगा। उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें पता था कि यह आसान (सनराइजर्स के लिए रन का पीछा करना) नहीं होगा। जब आपके पास ऐसी पिच हो और गेदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी करें तो कप्तान के तौर पर आपका काम आसान हो जाता है।’ राेहित ने जीत के बाद हैदराबाद के दो गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है।

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में और बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि इस पिच पर यह स्कोर अच्छा है। दोनों टीमों ने पावरप्ले का फायदा उठाया। हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते है। उनकी टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज थे, जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। पिच धीमी होते जा रही और ऐसे में स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था।’

मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने कहा कि आखिरी के ओवरों में बने रन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘हमें आखिरी ओवरों में और अधिक रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा। आज मैंने कुछ अतिरिक्त जुटाए, जिसने टीम को मदद की। ऐसी पिचों पर अगर आपके पास कम गेंदें खेलने के लिए हों तो स्थिति मुश्किल होती है। लेकिन हम ऐसी परिस्थितियों की प्रैक्टिस करते हैं।’ वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने कहा, ‘ऐसी जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है और मुझे अपना काम करने की खुशी है।’