टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हुआ कोरोना संक्रमित – सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट.

296

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की खबरें आ रही हैं। 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया को 15-16 जुलाई को डरहम में सीरीज से पहले एकत्रित होना है, ऐसे में अब खबर आ रही है कि पंत फिलहाल टीम इंडिया के साथ डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पंत को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि कर दी है कि पंत पिछले सप्ताह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से आइसोलेशन में हैं। पंत के लिए हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने ट्वीट भी किए हैं।

हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप जल्द ठीक हो जाएं चैंपियन ऋषभ पंत।’ वहीं सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप जल्द ठीक हो जाएं भाई ऋषभ पंत। Wish you a speedy recovery’ भारत को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पंत का 18 जुलाई को फिर से कोविड-19 टेस्ट होना है। खबरों की माने तो 18 जुलाई तक पंत के आइसोलेशन में 10 दिन पूरे हो जाएंगे। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि पंत किसी भी भारतीय क्रिकेटर के संपर्क में नहीं आए हैं। ऐसे में बाकी क्रिकेटरों को आइसोलेट करने की जरूरत नहीं है।