22 दिनों से भायखला जेल में बंद हैं रिया चक्रवर्ती , जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई शुरू

285

सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. रिया 22 दिनों से सलाखों के पीछे हैं. रिया अब तक कई बार बेल की याचिका दाखिल कर चुकी हैं. लेकिन हर बार कोर्ट ने उनकी बेल याचिका खारिज की है.

NCB नहीं चाहती रिया-शोविक को बेल मिले

वहीं एनसीबी नहीं चाहती कि रिया और शोविक दोनों जेल से बाहर आए. एनसीबी ने तय किया है कि वो रिया की बेल का विरोध करेगी. एनसीबी ने अदालत में कई गंभीर तर्क दिए हैं. एनसीबी का कहना है कि अगर रिया-शोविक जेल से बाहर आएंगे तो जांच प्रभावित होगी. एनसीबी ने रिया को ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा बताया है. अब देखना होगा कि रिया की बेल की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाती है.

रिया-शोविक के ड्रग्स पेड्लर्स संग कनेक्शन का खुलासा

मालूम हो, अब तक एनसीबी ड्रग्स मामले में 20 गिरफ्तारियां कर चुकी है. NCB की पूछताछ में सामने आया था कि शोविक ने रिया के कहने पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे थे. वहीं सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने भी ड्रग्स केस में रिया पर ठीकरा फोड़ा था.

बता दें, रिया चक्रवर्ती सुशांत केस में मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई, ईडी की जांच में बेशक रिया किसी मुश्किल में नहीं फंसीं लेकिन एनसीबी ने रिया को शिकंजे में ले लिया. रिया और उनके भाई शोविक के कई ड्रग्स पेड्लर्स संग कनेक्शन भी सामने आए. रिया और शोविक की ड्रग्स चैट भी सामने आई. जिसके बाद से ही दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं