लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 143 अंक निचे, निफ़्टी में भी रही गिरावट

178
Sensex Nifty Today

एक फरवरी 2021 को पेश हुए बजट के बाद कईं दिनों तक शेयर बाजार में बढ़त जारी रही। हालांकि आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 143.55 अंक (0.28 फीसदी) की गिरावट के साथ 51165.84 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15073.25 के स्तर पर खुला। 

आज 736 शेयरों में तेजी आई और 466 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, इचर मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 1.51 अंक ऊपर 51310.90 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 49.30 अंक (0.33 फीसदी) नीचे 15057.20 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 139.65 अंक (0.27 फीसदी) की तेजी के साथ 51468.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 34.85 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 15144.15 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 19.69 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 51309.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15106.50 के स्तर पर बंद हुआ था।