Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन का त्योहार आज, पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

    322
    PM Modi Birthday

    उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी दीं शुभकामनाएं
    देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी. उपराष्ट्रपति ने कहा, ”रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है. इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें.”

    गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
    रक्षाबंधन के इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ”समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.” देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी.

    पीएम मोदी ने दी बधाई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी. इस मौके पर पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने भी देशवासियों को शुभकानाएं दी है.