राजस्थान से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,677 नए मामले, 20 मरीजों ने गंवाई जान

213

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,677 नए मामले सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा मामले 745 राजधानी जयपुर से हैं। जयपुर में अब तक इतने मामले एक दिन में नहीं आए हैं। एक दिन में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,68,063 हो गई है।

वहीं, राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,312 तक पहुंच गई है। बता दें कि राजस्थान की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ विधायक किरण महेश्वरी का रविवार देर रात निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और गुरुग्राम के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हुई हैं, जिससे महामारी में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,312 हो गई है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जयपुर और जोधपुर में सोमवार को पांच-पांच, अजमेर में तीन और संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक जयपुर में 435, जोधपुर में 239, अजमेर में 187, बीकानेर में 161, कोटा में 135, भरतपुर में 105, उदयपुर में 95, और पाली में 90 लोगों की कोविड-19 की वजह से जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,37,098 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को संक्रमण के 2,677 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,68,063 हो गई जिनमें से 28,653 रोगी उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में जयपुर में अब तक के सबसे अधिक 745, जोधपुर में 475, कोटा में 194, टोंक में 97,अलवर-भरतपुर-नागौर में 90-90, भीलवाड़ा में 84, डूंगरपुर में 83 नए संक्रमित शामिल हैं।