रेलवे का बड़ा एलान, 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी 392 त्योहार विशेष ट्रेनें, देखे पूरी लिस्ट

    710

    दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने मंगलवार को एलान किया कि ये ट्रेनें 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी। विशेष ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी।

    लॉकडाउन के बाद शुरू हुए संचालन में रेलवे ने अब तक 300 से अधिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने कहा इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा और इनका वही किराया वसूला जाएगा जो स्पेशल ट्रेनों में लिया जा रहा है।