कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी, दायर करेंगे याचिका..

166

पिछले दिनों राहुल गांधी को सीजेएम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले 2 साल की सजा सुनाई थी, और इस सजा को कोर्ट में चुनौती देने के लिए एक महीने का समय भी दिया था। जिसके बाद अब राहुल गांधी तीन अप्रैल को अपनी सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा सकते है।

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार तीन अप्रैल को खुद इसे सूरत ले जाकर कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं।

क्या है मामला?

आपको बतादें , राहुल गांधी पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इसी मामले में राहुल पर गुजरात के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिसपर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों सूरत की सीजेएम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और राहुल गांधी को दोषी छठराते हुए दो साल की सजा दी।