कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा ‘भारत को चाहिए मजबूत अर्थव्यवस्था

452
Rahul gandhi
rahul

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मंगलवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री को जमकर घेरा और लिखा कि ‘पिछली बार जब किसी देश में ‘नस्लीय शुद्धता’ का अध्ययन करने वाला संस्कृति मंत्रालय था, तो उसका अंत अच्छा नहीं हुआ।भारत नौकरी की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि चाहता है, न कि ‘नस्लीय शुद्धता’, प्रधानमंत्री।