अपनों को खो रहे देशवासियों से राहुल गांधी बोले- ‘इस त्रासदी में आप अकेले नहीं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ’

253

देश में कोरोना ने हाहाकार मचा कर रखा हुआ है. हर रोज कई लोग कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसे लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है और कहा कि इस त्रासदी में वह अकेले नहीं हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं. इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है.साथ हैं तो आस है.” राहुल गांधी का ये ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,86,452 नए मामले सामने आए है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 3,498 लोगों की मौत हुई. वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31,70,228 हो चुकी है. देश में गुरुवार को संक्रमण से 2,97,540 लोग ठीक भी हुए. नए मामलों के आने के बाद देश में संक्रमण के कुल केस की संख्या 1,87,62,976 हो गई है, जिसमें 1,53,84,418 लोग ठीक हो चुके हैं. यह कुल संक्रमित मामलों का करीब 81.99 फीसदी है.

वहीं एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) की संख्या बढ़कर 31,70,228 हो चुकी है, जो कुल मामलों का 16.90 फीसदी है. देश में कोविड-19 के कारण अब तक 2,08,330 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 66,159 केस, केरल में रिकॉर्ड 38,607 मामले, उत्तर प्रदेश में 35,156, कर्नाटक में 35,024 और राजधानी दिल्ली में 24,235 नए केस शामिल हैं. देश में लगातार नौवें दिन 3 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 771, दिल्ली में 395, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, छत्तीसगढ़ में 251, गुजरात में 180, राजस्थान में 158, झारखंड में 145, पंजाब में 137 और तमिलनाडु में 107 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. वहीं अब तक महाराष्ट्र में 67,985, दिल्ली में 15,772, कर्नाटक में 15,306, तमिलनाडु में 13,933, उत्तर प्रदेश में 12,238, पश्चिम बंगाल में 11,248, पंजाब में 8,909 और छत्तीसगढ़ में 8,312 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मृतकों में से 70 फीसदी से अधिक लोग किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.