GST on Vaccines: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, बोले- ‘जनता के प्राण जाएं पर टैक्स वसूली न जाए’

370
Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए। एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस शासित राज्यों ने भी कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी वसूलने का विरोध किया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नाकमी’ और केंद्र सरकर की ‘जीरो रणनीति’ की वजह से देश पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए गरीब लोगों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हूं। लेकिन प्रधानमंत्री की नाकामी व केंद्र सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रही है। ऐसे में गरीब जनता को आर्थिक पैकेज और तुरंत हर तरह की सहायता देना जरूरी है।