राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज, पेट्रोल-डीजल कुछ पैसे सस्ता होने पर कहा- ‘इतनी बचत से आप क्या करेंगे’

231
Rahul Gandhi targets Modi Government

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17 से 18 पैसे की कमी पर तंज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इतने पैसों की बचत का आप क्या करोगे?  

कांग्रेस नेता ने रविवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र ने पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रति लीटर 17 से 18 पैसे की कमी की है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 17 से 18 पैसे की कमी की है। इस बचत का आप क्या करेंगे ?

राहुल गांधी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में आरोप लगाया कि सरकारी की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को बंगाल और असम में मतदाताओं ने पहले चरण में वोट डाला। असम में अगले दो चरण में चुनाव होने हैं वहीं बंगाल में अगले 7 चरणों में चुनाव होने हैं।